कोलकाता में ब्रेथवेट एंड कंपनी लिमिटेड में ईएसआईसी ने लॉन्च किया देश का पहला फैक्टरी हेल्थ एडॉप्शन प्रोग्राम

कोलकाता, 29 अप्रैल 2025: भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन ईएसआईसी, जोका द्वारा एक ऐतिहासिक पहल के तहत कोलकाता में देश का पहला फैक्टरी हेल्थ एडॉप्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम रेलवे मंत्रालय के अधीन सीपीएसई ब्रेथवेट एंड कंपनी लिमिटेड (बीसीएल) के सहयोग से संपन्न हुआ।
श्री संजीव रस्तोगी, निदेशक (उत्पादन) एवं श्री आर. वीरबहु, निदेशक (वित्त) ने मुख्य अतिथियों प्रो. डॉ. नंदकिशोर आल्वा एन, डीन, ईएसआई मेडिकल सर्विसेज और डॉ. जयंत कर्मकार, प्रमुख, आईएसओ एवं आपातकालीन चिकित्सा विभाग का स्वागत और सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन श्री साहेब गुहा रॉय, प्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) तथा बीसीएल की एचआर टीम ने किया।

इस अवसर पर प्रो. डॉ. आल्वा ने कहा, “पश्चिम बंगाल में ब्रेथवेट जैसी ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित कंपनी के साथ फैक्टरी हेल्थ एडॉप्शन प्रोग्राम की शुरुआत करना हमारे लिए अत्यंत गर्व का विषय है।” उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य अस्पतालों और औद्योगिक कार्यस्थलों के बीच की दूरी को कम करना है, ताकि फैक्ट्री परिसरों के भीतर ही निरंतर और सीधे स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जा सके। यह भारत में अपने तरह का पहला प्रयास हैnew
डॉ. आल्वा ने आगे कहा, “ब्रेथवेट के कर्मचारियों के लिए ईएसआईसी डॉक्टरों की एक समर्पित टीम कंपनी के नामित नोडल अधिकारी के साथ निरंतर संपर्क में रहेगी, नियमित फीडबैक एकत्र करेगी, मासिक विजिट करेगी और नियमित स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करेगी।”
News Today Guddu. 9830082220