पश्चिम बंगीय मारवाड़ी सम्मेलन शिक्षा कोष का 36वां छात्रवृत्ति वितरण समारोह
कोलकाता: पश्चिम बंगीय मारवाड़ी सम्मेलन शिक्षा कोष द्वारा 36वां छात्रवृत्ति वितरण समारोह महाजाति सदन, कोलकाता में गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक विवेक गुप्ता भारत सेवाश्रम संघ के महासचिव स्वामी विश्वात्मानंद जी ने किया।
समारोह की अध्यक्षता श्री ब्रह्मानंद अग्रवाल, अध्यक्ष, शिक्षा कोष ने की। इस अवसर पर 48 विद्यालयों के 463 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। शिक्षा कोष का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को शिक्षा से वंचित होने से बचाना तथा विद्यालय छोड़ने की प्रवृत्ति को रोकना है।
शिक्षा कोष की गतिविधियों का विवरण श्री मनीष बजाज द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में श्री कृष्ण कुमार लोहिया ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
समारोह में उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों में श्री शंकर लाल गुप्ता, श्री केशव बुबना, श्री बिशंभर नेवार (मुख्य संपादक, ताज़ा टीवी एवं छपते छपते), श्री कुंज बिहारी अग्रवाल, श्री निर्मल कुमार अग्रवाल, श्री नारायण प्रसाद डालमिया, श्री रतन शाह, श्री सरोज कुमार अग्रवाल तथा श्री साजन कुमार बंसल प्रमुख रूप से शामिल रहे।

अतिथियों ने शिक्षा कोष के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे समाज के कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।
Breakingnews Zone Guddu
Mob :- 9830082220

Basant Panchami 2026: Where Knowledge and Patriotism Converge at iLEAD
Madurdaha School Celebrates Holistic Education with Sports and Culture at SATTA ULLAS 26
Jan Kalyan Trust Strengthens Access to Education with New Scholarship Initiative
JIS Group Launches West Bengal’s First Private Veterinary College
চেতলার ২২ পল্লী ১১১তম বর্ষে পদর্পন করলো দশমহাবিদ্যা পূজা-