बिस्कफार्म ने मनाई रजत जयंती: नए विकास लक्ष्य और राष्ट्रव्यापी विस्तार की योजनाएँ
कोलकाता, 31 जुलाई 2025: भारत के सबसे पसंदीदा बिस्किट और बेकरी ब्रांड्स में से एक बिस्कफार्म (एसएजे फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत) ने आज कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए अपनी 25वीं सालगिरह का जश्न मनाया और आने वाले सालों के लिए अपने बड़े प्लान्स की घोषणा की।
इस मौके पर मौजूद थे भारतीय क्रिकेट के लीजेंड सौरव गांगुली, एसएजे फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन श्री अर्पण पॉल और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विजय सिंह। सेशन में बिस्कफार्म के सफर की कहानी और उसके नेशनल ब्रांड बनने की यात्रा को सामने रखा गया।
कंपनी ने बताया कि उसने अब तक 2000 करोड़ रुपये का टर्नओवर पार कर लिया है और अब उसका लक्ष्य अगले 5 सालों में इसे 5000 करोड़ रुपये तक पहुंचाना है। भारत के ऑर्गनाइज़्ड बिस्किट मार्केट में बिस्कफार्म की हिस्सेदारी अभी 4% है और ईस्ट इंडिया में नंबर 2 पोजीशन पर है।
कंपनी ने यह भी जानकारी दी कि वह आने वाले 5 सालों में IPO (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) लाने की तैयारी में है, ताकि बिज़नेस ट्रांज़िशन और गवर्नेंस को और मज़बूती दी जा सके। इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि वह अपना 8वां मैन्युफैक्चरिंग प्लांट गुवाहाटी में शुरू करने जा रही है, जो FY’27 के पहले क्वार्टर में चालू हो जाएगा।
बिस्कफार्म ने इस खास मौके पर अपना नया ब्रांड एम्बेसडर पेश किया और अपने प्रोडक्ट्स की नई पैकेजिंग भी लॉन्च की, जो ब्रांड की नई सोच और आधुनिक पहचान को दर्शाती है।
श्री अर्पण पॉल, एसएजे फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन ने कहा, “ये सिर्फ हमारी पुरानी उपलब्धियों का जश्न नहीं है, बल्कि आने वाले कल के लिए हमारा वादा भी है। पिछले 25 सालों में बिस्कफार्म ने लाखों ग्राहकों का प्यार और विश्वास जीता है। अब हमारा फोकस है और आगे बढ़ना, लगातार इनोवेट करना और देश के हर कोने में पहुंच बनाना।”
श्री विजय सिंह, एसएजे फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा, “हमारी ग्रोथ की ताकत है मजबूत बुनियाद, तेज सप्लाई चेन और ग्राहकों की पसंद को गहराई से समझना। गुवाहाटी प्लांट और नए प्रोडक्ट इनोवेशन के साथ हम मार्केट में अपनी पकड़ और भी मज़बूत करेंगे।”
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिस्कफार्म के 25 सालों की पूरी यात्रा को सामने लाया गया और कंपनी के भविष्य के प्लान्स को लेकर जोश और भरोसा दिखाया गया।

बिस्कफार्म के बारे में:
साल 2000 में शुरू हुई बिस्कफार्म, एसएजे फूड प्रोडक्ट्स प्रा. लि. का ब्रांड है, जो अपर्णा ग्रुप का हिस्सा है। यह ब्रांड अपने स्वादिष्ट बिस्किट, कुकीज़, केक, रस्क और इंडिया ब्रांड के अंतर्गत पारंपरिक स्नैक्स के लिए जाना जाता है। बिस्क फार्म आज पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत सहित देश के विभिन्न हिस्सों में मौजूद है और इसका लक्ष्य है पूरे भारत में अपने प्रोडक्ट्स को पहुंचाना और देश की सबसे इनोवेटिव फूड कंपनी बनना।
News Today Guddu
Mob :- 9830082220

Hathi Marka takes centre stage as BP Oil Mills celebrates 100+ years of trust
Hexagon India unveils ATS800 Metrology Solution to India Market at IMTEX Forming 2026
Halder Venture Limited Makes NSE Debut via Direct Listing
VertEV Launched Rental Electric Mobility Operations in Kolkata in Association with Aralias Agency LLP
कोलकाता में सजी जयपुर की शाही शान, जेकेजे ज्वेलर्स ने पेश किया ‘संदूक’ ज्वेलरी प्रदर्शनी