भारतीय एथलीट टीम जापान के मात्सुयामा में आयोजित होने वाली “जेएसकेए विश्व चैंपियनशिप 2025”, में प्रतिभा का जौहर बिखेरने को पूरी तरह तैयार
कोलकाता, 27 अक्टूबर, 2025: अखिल भारतीय बुडो शोटोकन कराटे एसोसिएशन (एआईबीएसकेए) और जापान शोटोकन कराटे एसोसिएशन (जेएसकेए) मुख्यालय की ओर से कोलकाता प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में आगामी 1-3 नवंबर 2025 तक एहिमे प्रीफेक्चुरल बुडोक्कन, मात्सुयामा, जापान में आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित जेएसकेए विश्व चैंपियनशिप 2025 के लिए भारत की आधिकारिक टीम की घोषणा की गई। इसके साथ चुने गए खिलाडियों का परिचय दिया गया, जो भारत की ओर से जापान में अपनी प्रतिभा का जौहर बिखेरेंगे।
इस कार्यक्रम में एआईबीएसकेए – जेएसकेए इंडिया के संस्थापक और निदेशक शिहान तीर्थंकर नंदी (7वीं डैन, जापान) के वरिष्ठ प्रशिक्षकों, एथलीटों और खेल एवं मार्शल आर्ट जगत के गणमान्य हस्तियों के साथ पत्रकारों को संबोधित किया। इस दौरान शिहान नंदी ने बताया कि इस विश्व स्तरीय चैंपियनशिप में 6 महाद्वीपों के 34 से अधिक देश की टीम हिस्सा लेंगी।

यह भारत की ओर से मार्शल आर्ट यात्रा में एक और मील का पत्थर साबित होगा। एआईबीएसकेए – जेएसकेए ने अब तक दक्षिण अमेरिका, यूरोप और एशिया में कई विश्व चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया है, पारंपरिक कराटे-डो को बढ़ावा दिया है। इसके साथ साधारण पृष्ठभूमि से आए युवा एथलीटों को तराश का एक अलग पहचान दी है।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए, एआईबीएसकेए – जेएसकेए इंडिया के संस्थापक और निदेशक शिहान तीर्थंकर नंदी ने कहा, लगभग दो दशकों से, एआईबीएसकेए भारत की कराटे की भावना को विभिन्न महाद्वीपों तक पहुँचाता आ रहा है। कराटे के जन्मस्थान जापान में प्रतिस्पर्धा करना हमारी यात्रा में एक और गौरवपूर्ण मील का पत्थर है, जो यह दर्शाता है, कि भारतीय कराटेका दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कराटेकाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अब खड़े हो रहे हैं। देश के कोने-कोने से आए हमारे एथलीट जुनून, अनुशासन और वैश्विक मंच पर भारत का परचम लहराते देखने के अटूट सपने को साकार करते हैं। उनके माध्यम से पारंपरिक कराटे-डो की सच्ची विरासत अब तक जीवित है और अगली पीढ़ी को प्रेरित करती रहती है।
इस टीम में रूपसा गुप्ता (जेएसकेए सेंट पीटर्सबर्ग 2018 डबल सिल्वर मेडलिस्ट), सेंसई समीर सिंह (एफएसकेए वर्ल्ड चैंपियन 2024), सप्तर्षि मुखर्जी (आईकेए वर्ल्ड चैंपियनशिप, अर्जेंटीना और जेएसकेए वर्ल्ड चैंपियनशिप, मैनचेस्टर, यूनाइटेड किंगडम, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट), संजय कुमार सुब्बा (नेशनल चैंपियन), शुवेंदु देव (इंटरनेशनल काटा मेडलिस्ट, अलीपुरद्वार), अभिजीत सूत्रधार (नेशनल चैंपियन, कूचबिहार) के साथ उभरते सितारे बोम्पू कार्लो, श्रेया गोगोई, श्री कुमारन सेंथिल कुमार और समृद्ध अग्रवाल जैसे चैंपियन शामिल हैं, जो सभी ग्लोबल टूर्नामेंटों में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा कर कई पदक अपने नाम कर चुके हैं।

टीम की विविधता में इजाफा करते हुए यूके में रहने वाले 70 से अधिक वर्षीय भारतीय मूल के प्रशिक्षक, सेलाथुरई गणेशलिंगम इस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो एसोसिएशन की वैश्विक एकता और भावना को दर्शाता है।
Breakingnews Zone
Mob :- 9830082220

कोलकाता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ 15वां पूर्वक्षेत्रीय युवा महोत्सव (जोन–4), संस्कृत, संस्कृति और एकता का उत्सव
पंकज सिंघानिया के पावन स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हेल्थ चेकअप अलायंस क्लब कोलकाता एयरपोर्ट जिला 101
President Police Medal for Meritorious Service awarded to 21 BSF Officers and Personnel
DevNet Technologies-এর প্রযোজনায় উদীয়মান কণ্ঠশিল্পী রিশিমা সাহার দুটি নতুন বাংলা গানের প্রকাশ ঘোষণা
शंकर ज्योति नेत्र संस्थान ने शुरू की पूर्वी भारत की पहली मोबाइल विज़न वैन
Country Club Announces Strategic Alliance, Expansion and Digital Revolution