मेडिटेशन शांति की कुंजी है
पूरे विश्व में प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु व दार्शनिक भगवान श्री रजनीश जो बाद में ओशो के नाम से भी जान गए, कोलकाता के ओशो सन्यासियों ने कोलकाता प्रेस क्लब मे ओशो के अनुज गुरु श्री शैलेंद्र सरस्वती जी का कॉन्फ्रेंस व मेवाड़ बैंक्विट में ध्यान शिविर का आयोजन किया .
ओशो सन्यासी प्रकाश किला ने जानकारी देते हुए बताया की शैलेंद्र जी मीडिया को संबोधित करते हुए बोले कि आज मानव तनाव से ग्रसित है ,चारों ओर आतंकवाद, अत्याचार, प्रतिस्पर्धा व्याप्त है .सभी देश एक दूसरे से लड़ रहे हैं पूरे विश्व में कहीं भी शांति की कोई किरण नहीं दिखाई पड़ रही है . आज हम शिक्षा के क्षेत्र में आगे निकल गए हैं ,चिकित्सा क्षेत्र में भी आगे हैं ,हम चांद पर पहुंच गए हैं किंतु उसी के अनुपात में मानसिक बीमारी, आत्मघाती ,आत्महत्या का सिलसिला भी बड़ा है,ऐसे में ओशो के दिए गए ध्यान शांति स्थापना के लिए एकमात्र कुंजी है जो मानव को सही मार्ग दे सकता है और संपूर्ण विश्व में शांति स्थापित कर सकता है , तेज रफ्तार वाली जिंदगी में मनुष्य अपनी आंतरिक शांति व आनंद को खोते जा रहा है,ध्यान एकमात्र है ऐसी चाबी है जो मानव जाति को आंतरिक आनंद व शांति प्रदान कर सकता है.सत्य किसी ग्रंथ में बंद नहीं ,वह हमारे भीतर जागने की प्रतीक्षा करता है ,ओशो केवल जीवन को जीने की नहीं, बल्कि पूरी तरह से जीने की कला सिखाई . सत्य किसी मंदिर या मस्जिद में नहीं ,वह हमारे भीतर उपलब्ध है .

इस कार्यक्रम में स्वामी राजकुमार, प्रकाश किला, रमेश नागलिया ,स्वामी शिवा, मां सुशीला, प्रदीप अग्रवाल, विद्याधर शर्मा,अर्पिता,रूपा , राजू तिवारी,सुबीर जोशी, स्वामी सुभाष दुबे, मोतीलाल जैन, स्वामी विजय गुप्ता, विश्वनाथ दास, मुकेश कुमार, विकास जैन, अरविंद गुप्ता, योग माया, राहुल,जय संगीतम, स्वामी आनंद रेखा, मनीष , दीपा मुरारका, अनुपमा , राघव , श्रद्धानंद, सुमिता मां व अन्य ओशो सन्यासी सक्रिय थे. प्रकाश किला ने धन्यवाद ज्ञापन किया. करीब 300 ओशो सन्यासी व मित्र, इस अवसर पर उपस्थित थेl

Breakingnews Zone
Mob :- 9830082220

Eternal Sounds Co-Presents ‘Loha Purush Namastyubhyam’ – A Grand Musical Tribute at Ekta Diwas 2025 presided over by Narendra Modi
The Luckiest Day of the Year Is Here — 11:11~Senco Gold & Diamonds launches India Abundance Day Celebration Offers for customers ✨ Manifest. Shine. Prosper. ✨
Indus Towers’ Digital Transformation Van touched Over 1.36 Lakh Lives Across India
Blind Football Bengal Team Returns Home with Pride
Narula Institute of Technology Celebrates Togetherness, Faith, and Institutional Pride
49th International Kolkata Book Fair 2025।।