मेडिटेशन शांति की कुंजी है
पूरे विश्व में प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु व दार्शनिक भगवान श्री रजनीश जो बाद में ओशो के नाम से भी जान गए, कोलकाता के ओशो सन्यासियों ने कोलकाता प्रेस क्लब मे ओशो के अनुज गुरु श्री शैलेंद्र सरस्वती जी का कॉन्फ्रेंस व मेवाड़ बैंक्विट में ध्यान शिविर का आयोजन किया .
ओशो सन्यासी प्रकाश किला ने जानकारी देते हुए बताया की शैलेंद्र जी मीडिया को संबोधित करते हुए बोले कि आज मानव तनाव से ग्रसित है ,चारों ओर आतंकवाद, अत्याचार, प्रतिस्पर्धा व्याप्त है .सभी देश एक दूसरे से लड़ रहे हैं पूरे विश्व में कहीं भी शांति की कोई किरण नहीं दिखाई पड़ रही है . आज हम शिक्षा के क्षेत्र में आगे निकल गए हैं ,चिकित्सा क्षेत्र में भी आगे हैं ,हम चांद पर पहुंच गए हैं किंतु उसी के अनुपात में मानसिक बीमारी, आत्मघाती ,आत्महत्या का सिलसिला भी बड़ा है,ऐसे में ओशो के दिए गए ध्यान शांति स्थापना के लिए एकमात्र कुंजी है जो मानव को सही मार्ग दे सकता है और संपूर्ण विश्व में शांति स्थापित कर सकता है , तेज रफ्तार वाली जिंदगी में मनुष्य अपनी आंतरिक शांति व आनंद को खोते जा रहा है,ध्यान एकमात्र है ऐसी चाबी है जो मानव जाति को आंतरिक आनंद व शांति प्रदान कर सकता है.सत्य किसी ग्रंथ में बंद नहीं ,वह हमारे भीतर जागने की प्रतीक्षा करता है ,ओशो केवल जीवन को जीने की नहीं, बल्कि पूरी तरह से जीने की कला सिखाई . सत्य किसी मंदिर या मस्जिद में नहीं ,वह हमारे भीतर उपलब्ध है .

इस कार्यक्रम में स्वामी राजकुमार, प्रकाश किला, रमेश नागलिया ,स्वामी शिवा, मां सुशीला, प्रदीप अग्रवाल, विद्याधर शर्मा,अर्पिता,रूपा , राजू तिवारी,सुबीर जोशी, स्वामी सुभाष दुबे, मोतीलाल जैन, स्वामी विजय गुप्ता, विश्वनाथ दास, मुकेश कुमार, विकास जैन, अरविंद गुप्ता, योग माया, राहुल,जय संगीतम, स्वामी आनंद रेखा, मनीष , दीपा मुरारका, अनुपमा , राघव , श्रद्धानंद, सुमिता मां व अन्य ओशो सन्यासी सक्रिय थे. प्रकाश किला ने धन्यवाद ज्ञापन किया. करीब 300 ओशो सन्यासी व मित्र, इस अवसर पर उपस्थित थेl

Breakingnews Zone
Mob :- 9830082220

कोलकाता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ 15वां पूर्वक्षेत्रीय युवा महोत्सव (जोन–4), संस्कृत, संस्कृति और एकता का उत्सव
पंकज सिंघानिया के पावन स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हेल्थ चेकअप अलायंस क्लब कोलकाता एयरपोर्ट जिला 101
President Police Medal for Meritorious Service awarded to 21 BSF Officers and Personnel
DevNet Technologies-এর প্রযোজনায় উদীয়মান কণ্ঠশিল্পী রিশিমা সাহার দুটি নতুন বাংলা গানের প্রকাশ ঘোষণা
शंकर ज्योति नेत्र संस्थान ने शुरू की पूर्वी भारत की पहली मोबाइल विज़न वैन
Country Club Announces Strategic Alliance, Expansion and Digital Revolution