कलकत्ता बॉयज़ स्कूल में सम्पन्न हुआ 9वां क्लिफर्ड हिक्स इंटरनेशनल डिबेट – छात्रों ने रखी अपनी तार्किक और प्रभावशाली बातें
कोलकाता। कलकत्ता बॉयज़ स्कूल लिटरेरी सोसाइटी द्वारा आयोजित पांच दिवसीय 9वां क्लिफर्ड हिक्स इंटरनेशनल डिबेट प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुआ, जिसमें सात स्कूलों के विद्यार्थियों ने फाइनल में अपनी वाक्पटुता और तार्किक सोच का शानदार प्रदर्शन किया।
बहस का विषय था यह सदन मानता है कि विज्ञापन में मनोवैज्ञानिक और प्रभावशाली तकनीकों का उपयोग नैतिक रूप से गलत और अस्वीकार्य है।
पूर्व प्रिंसिपल क्लिफर्ड हिक्स की स्मृति में 2015 में शुरू की गई इस प्रतियोगिता में दो श्रेणियाँ थीं कैटेगरी I (कक्षा 11 और 12) और कैटेगरी II (कक्षा 9 और 10)। मंगलवार और बुधवार को हुए प्रारंभिक राउंड्स तथा गुरुवार के सेमीफाइनल्स में देश-विदेश के 80 से अधिक स्कूलों के 300 से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया।
दोनों कैटेगरी में सात-सात स्कूल फाइनल राउंड तक पहुंचे। फाइनल में प्रत्येक स्कूल के दो प्रतिनिधियों ने अपने विचारों से दर्शकों को प्रभावित किया। बहस के दौरान छात्रों ने Nike के ‘Run Your Run’ अभियान, सिगरेट उत्पादन, Heineken के सकारात्मक विज्ञापन, फेयरनेस क्रीम के अपमानजनक विज्ञापन, सरोगेट एल्कोहल विज्ञापन, क्रिस्टियानो रोनाल्डो के कोका-कोला प्रकरण और प्रेस की स्वतंत्रता जैसे उदाहरणों का उल्लेख किया।
कोलकाता बॉयज स्कूल के अंतरिक्ष मंडल ने प्रस्ताव के पक्ष में बोलते हुए कहा कि आधुनिक विज्ञापन लोगों की तार्किक सोच को प्रभावित कर उन्हें गलत निर्णय लेने पर मजबूर करते हैं। वहीं, पुणे के द बिशप्स को-एड स्कूल, उंद्री की अरूष मुकदम ने विपक्ष में तर्क देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं की पसंद उनके नैतिक मूल्यों पर निर्भर करती है और उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम उन्हें झूठे विज्ञापनों से बचाने का काम करता है।

फाइनल परिणामों में, ला मार्टिनियर फॉर गर्ल्स, कोलकाता ने कैटेगरी I में विजेता ट्रॉफी जीती, जबकि द बिशप्स को-एड स्कूल, उंद्री* और कोलकाता बॉयज स्कूल क्रमशः प्रथम और द्वितीय रनर-अप रहे। कैटेगरी II में द बिशप्स को-एड स्कूल, उंद्री विजेता बना और ला मार्टिनियर फॉर गर्ल्स, कोलकाता उपविजेता रही।
कार्यक्रम के समापन पर कोलकाता बॉयज स्कूल के प्रिंसिपल और सचिव श्री राजा मैगी ने कहा, “यह आयोजन सिर्फ एक बहस नहीं बल्कि एक उत्सव है मित्रता को बढ़ावा देने और सहमति-असहमति के विचारों को सम्मानपूर्वक व्यक्त करने का एक मंच है
Breakingnews Zone
Mob :- 9830082220

Early Action Saves Lives: Experts at Bengal Liver Summit 2026 Issue Urgent Warning on ‘Silent’ Liver Disease
শের ই হিন্দুস্থান আয়রন লিফটিং যোগা ড্যান্স এন্ড বডি বিল্ডিং চ্যাম্পিয়নশিপ ২০২৫।
Rotary Calcutta Mahanagar Hosts Bloom & Blend 2026, a Premier Fashion & Lifestyle Exhibition in Kolkata
Aditya Academy’s ‘GenNext 2025’ Presents a Civilisational Journey of India — From the Cradle of Culture to the Vision of Viksit Bharat 2047
कोलकाता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ 15वां पूर्वक्षेत्रीय युवा महोत्सव (जोन–4), संस्कृत, संस्कृति और एकता का उत्सव
पंकज सिंघानिया के पावन स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हेल्थ चेकअप अलायंस क्लब कोलकाता एयरपोर्ट जिला 101