बेटे गुकेश को शतरंज का बादशाह बनाने के लिए पिता ने छोड़ दिया था अपना करियर
इंग्लैंड ने ओमान को आसानी से हरा दिया है. जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने ओमान को 101 गेंद रहते करारी शिकस्त दी. वहीं, इस जीत के बाद इंग्लैंड की सुपर-8 राउंड में खेलने की उम्मीदें जिंदा हैं.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड 13.2 ओवर में 47 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में इंग्लैंड ने महज 3.1 ओवर में 2 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह अंग्रेजों को 8 विकेट से आसान जीत मिली, लेकिन क्या इस जीत के बाद इंग्लैंड सुपर-8 राउंड में पहुंच जाएगा?
अब अंग्रेजों का सुपर-8 राउंड में खेलना तय है!
दरअसल, ओमान के खिलाफ जीत के बाद इंग्लैंड की राहें आसान हो गई है. अब इंग्लैंड के 3 मैचों में 3 प्वॉइंट्स हो गए हैं. हालांकि, इसके बावजूद वह अपने ग्रुप में तीसरे नंबर पर काबिज है. इस ग्रुप से ऑस्ट्रेलिया पहले ही सुपर-8 राउंड में पहुंच चुकी है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के बाद स्कॉटलैंड 3 मैचों में 5 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है.
अब स्कॉटलैंड को ऑस्ट्रेलिया से खेलना है, जबकि इंग्लैंड को नमीबिया के साथ खेलना है. अगर स्कॉटलैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिलती है और नमीबिया के खिलाफ इंग्लैंड जीत जाती है तो इंग्लैंड का सुपर-8 राउंड में पहुंचना तय हो जाएगा.
तो फिर दोनों टीमों के 5-5 प्वॉइंट्स होंगे, लेकिन…
दरअसल, अगर ऐसा हुआ तो दोनों टीमों के बराबर 5-5 प्वॉइंट्स होंगे, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड अगले राउंड में पहुंच जाएगी. क्योंकि आज इंग्लैंड ने ओमान के खिलाफ 101 गेंद पहले जीत दर्ज कर अपना नेट रन रेट शानदार कर लिया है. अब इंग्लैंड का नेट रन रेट +3.081 हो गया है. लिहाजा, नमीबिया के खिलाफ इंग्लैंड को महज जीत की दरकार होगी. वहीं, स्कॉटलैंड के लिए राहें आसान नहीं होगी. स्कॉटलैंड को सुपर-8 राउंड में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराना होगा.

Uganda’s 10000m & 5000m World record holder, Joshua Cheptegei, crosses the finish line in 1:11:49 seconds to win the overall men’s title at the Tata Steel World 25K Kolkata 2025. In the picture, also seen is Kenny Bednarek, International Event Ambassador, Tata Steel World 25K Kolkata and Sujit Bose, Minister-In-Charge, West Bengal Govt. and Working President, WBAA.
WB lift Handball Championship
Ankita, Bhaichung lauds Tata Steel World 25K Kolkata’s decade of excellence
Tata Steel World 25K Kolkata 2025 Indian top Elite Athletes (L to R), Defending champion & Event Record Holder Gulveer Singh, Indian top athlete Sawan Barwal, Defending Champion Sanjivani Jadhav & VDHM 2025 winner Seema at the event media center.
Tata Steel World 25K Kolkata 2025-International top Elite athletes at the Iconic Victoria Memorial (L to R), Alphonce Felix Simbu (Tanzania); Agnes Keino (Kenya); Joshua Cheptegei (Uganda); Sutume Asefa Kebede (Ethiopia); Tebello Ramakonga (Lesotho) and Degitu Azimeraw (Ethiopia).
Bednarek excited to be part of the 10th Tata Steel World 25K, eager to experience India’s vibrant running culture.