अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप: दक्षिण अफ़्रीका को हराकर भारतीय टीम बनी चैंपियन
फुटबॉल फैंस के लिए बुरी खबर है. अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनल मेसी ने कहा कि वह पेरिस ओलंपिक में अर्जेंटीना की टीम का हिस्सा नहीं होंगे. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि लियोनल मेसी की उम्र और व्यस्त शेड्यूल की वजह से पेरिस ओलंपिक में खेलना मुश्किल है.
इसके अलावा पिछले कोपा अमेरिका गेम्स में अर्जेंटीना ने टाइटल जीता था. इस बार कोपा में अर्जेंटीना डिफेंडिंग चैंपियंन के तौर पर उतरेगी, लेकिन लियोनल मेसी का ना होना अर्जेंटीना के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. कोपा अमेरिका टूर्नामेंट का आयोजन 20 जून से 14 जुलाई के बीच संयुक्त राज्य अमेरिका में होना है.
‘मैं अब ऐसी उम्र में नहीं हूं कि हर चीज में हिस्सा बन सकूं…’
लियोनल मेसी ने कहा कि मैंने अर्जेंटीना के अंडर-23 कोच माशचेरानो से बात की, इसके बाद हम दोनों ने हालात को समझा. अभी ओलंपिक के बारे में सोचना मुश्किल है क्योंकि हम कोपा अमेरिका में हैं, यह दो-तीन महीने लगातार क्लब से दूर रहने जैसा होगा और सबसे बड़ी बात यह है कि मैं अब ऐसी उम्र में नहीं हूं कि हर चीज में हिस्सा बन सकूं.
यह बहुत मुश्किल फैसला था, लेकिन मेरे करियर के इस मुकाम पर अहम है कि मैं अपने शरीर और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखूं. कोपा अमेरिका के बाद, मुझे अपने क्लब इंटर मियामी के लिए भी खेलना है और इतने लंबे समय तक खेल से दूर रहना आसान नहीं है.
लियोनल मेसी के करियर का आखिरी साल होगा 2025?
लियोनल मेसी आगे कहते हैं कि वह अपने करियर का अंत अपने मौजूदा क्लब इंटर मियामी में रहते हुए ही करेंगे. दरअसल, मियामी के साथ लियोनल मेसी का अनुबंध 2025 तक है. उन्होंने कहा कि इंटर मियामी मेजर लीग सॉकर का हिस्सा है, इसके बाद वह अपने कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाएंगे या नहीं इसको लेकर अब तक उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि 2025 उनके करियर का आखिरी साल हो सकता है.

Tata Steel World 25K Kolkata celebrates a decade of running glory
Dr. Pramod Sawant Announces GOA STREET RACE 2025
Grand Inauguration of Fest5 International Film Festival 2025 in Kolkata
লাক্স শ্যাম কলকাতা টাইগার্স বেঙ্গল প্রো টি-টোয়েন্টি লিগ ২০২৫ দ্বিতীয় সংস্করণের জন্য প্রস্তুত
Rahane Praises Shah Rukh Khan’s Leadership and Shares Candid Thoughts on IPL and Indian Cricket
Aparup Futsal School Joins Liga Nacional de Futbol Sala, Spain to Bring ‘ School FutsalDevelopment League’ in Bengal