चैंपियंस ट्रॉफ़ी खेलने भारतीय टीम नहीं गई तो पाकिस्तान को कितना नुक़सान हो सकता है?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 आगे बढ़ने के साथ दिलचस्प होता जा रहा है. टूर्नामेंट में कमज़ोर या छोटी कही जाने वाली टीमों का दबदबा देखने को मिल रहा है. दूसरी तरफ, टूर्नामेंट के शुरुआत में फेवरेट कही जाने वाली टीमें ग्रुप स्टेज से बाहर होने के कगार पर दिख रही हैं.
बाहर होने वाली बड़ी टीमों न्यूज़ीलैंड (New Zealand) अव्वल नंबर पर नज़र आ रही है. शुरुआती दोनों मैच गंवाने के बाद टीम के पास सुपर-8 में जगह बनाने के लिए बहुत ही कम चांस दिख रहे हैं. दूसरी तरफ अफगानिस्तान (Afghanistan) सुपर-8 की प्रबल दावेदार नज़र आ रही है.
न्यूज़ीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें ग्रुप-सी में मौजूद हैं. इसी ग्रुप में मौजूद वेस्टइंडीज़ ने शुरुआती तीनों मैच जीतकर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब ग्रुप में सिर्फ एक टीम का क्वालीफाई करना बाकी रह गया है.
ग्रुप के प्वाइंट्स टेबल में अफगानिस्तान 4 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं न्यूज़ीलैंड जीता का खाता खोले बगैर सबसे नीचे यानी पांचवें पायदान पर है. इसके अलावा युगांडा तीसरे और और पापुआ न्यू निगी चौथे नंबर पर है. युगांडा ने एक मैच जीता है, जबकि पापुआ न्यू गिनी का भी अब तक खाता नहीं खुला है.
न्यूज़ीलैंड को अफगानिस्तान से होगी मदद की दरकार
अब न्यूज़ीलैंड को क्वालीफिकेशन की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए अफगानिस्तान से मदद की दरकार होगी. दूसरी तरफ अफगानिस्तान ही वह टीम बन सकती है, जो न्यूज़ीलैंड को टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज से ही बाहर कर देगी. दरअसल अपने शुरुआती दोनों मैच जीत चुकी अफगानिस्तान की टीम अगला मुकाबला पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेलेगी.
अगर अफगानिस्तान अगले मैच में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ जीत जाती है, तो वह सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लेंगे और न्यूजीलैंड टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. अगर अफगानिस्तान मुकाबला हारती है, तो न्यूज़ीलैंड के पास क्वालीफाई करने की उम्मीदें बरकरार रहेंगी.
अफगानिस्तान ने पहले मुकाबले में युगांडा को 125 रनों से और दूसरे में अफगानिस्तान को 84 रनों के बड़े मार्जिन से हराया था. अफगानिस्तान की यह फॉर्म देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि वह पापुआ न्यू गिनी के के खिलाफ मुकाबला जीत सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ अफगानिस्तान कैसा परफॉर्म करती है.

Olympic & World Championships sprinter Kenny Bednarek to be the International Event Ambassador for Tata Steel World 25K Kolkata 2025
IFFI 2025 Kicks Off with Historic Carnival Parade
राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप फॉर स्पेशल एथलीट्स SAI कॉम्प्लेक्स, साल्ट लेक में 18 से 20 नवंबर, 2025 को कोलकाता मे:
Cricket Association of Bengal to Honour Richa Ghosh with Gold Bat and Ball on 8th November
আলোয় সেজেছে ইডেন: মহিলাদের বিশ্বজয়ের উৎসবে ক্রিকেট অ্যাসোসিয়েশন অফ বেঙ্গল
Tata Steel World 25K Kolkata celebrates a decade of running glory