शंकर ज्योति नेत्र संस्थान ने शुरू की पूर्वी भारत की पहली मोबाइल विज़न वैन
कोलकाता। शंकर ज्योति नेत्र संस्थान ने पूर्वी भारत की पहली मोबाइल विज़न वैन आउटरीच कैंप की सफल शुरुआत की है। यह पहल वंचित एवं दूरदराज़ क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण नेत्र-सेवाएं सीधे पहुंचाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इस अभिनव पहल का उद्घाटन कोलकाता नगर निगम के डिप्टी मेयर और तृणमूल कांग्रेस के विधायक अतिन घोष ने किया। इस अवसर पर बसीरहाट स्वास्थ्य ज़िले के सीएमओएच-2 डॉ. अनुपम भट्टाचार्य, कॉग्निज़ेंट के प्रतिनिधि तथा शंकर ज्योति नेत्र संस्थान के वरिष्ठ नेतृत्व उपस्थित थे।
उद्घाटन समारोह में कॉग्निज़ेंट के स्ट्रैटेजिक बिज़नेस यूनिट हेड एवं कोलकाता कोर कमेटी हेड के सैयद साजिद हुसैन, सीनियर मैनेजर एवं कोर कमेटी सदस्य के सैयद तनवीर हुसैन, सीनियर डायरेक्टर आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर के मृणाल शर्मा तथा शंकर ज्योति नेत्र संस्थान के निदेशक डॉ. शिबाशिस दास उपस्थित थे।
संस्थान के दीर्घकालिक साइट4ऑल मिशन के अनुरूप शुरू किया गया यह मोबाइल विज़न वैन आउटरीच कार्यक्रम आर्थिक और भौगोलिक रूप से पिछड़े समुदायों तक निःशुल्क, त्वरित और उन्नत नेत्र-जांच सेवाएं, आधुनिक डायग्नोस्टिक सुविधाएं तथा नेत्र-स्वास्थ्य जागरूकता पहुंचाने का लक्ष्य रखता है। यह पहल समय रहते आंखों से जुड़ी बीमारियों की पहचान कर रोकी जा सकने वाली दृष्टिहीनता को कम करने की दिशा में संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
कॉग्निज़ेंट फाउंडेशन के सहयोग से और शंकर ज्योति नेत्र संस्थान द्वारा संचालित यह मोबाइल विज़न वैन कैंप अपनी सेवाओं की शुरुआत कोलकाता नगर निगम के अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर्स से कर चुका है और अब बसीरहाट स्वास्थ्य ज़िले के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक इसका विस्तार किया जा रहा है। प्रशिक्षित चिकित्सकीय टीमें गांव-गांव जाकर यह सुनिश्चित कर रही हैं कि तृतीयक स्तर की गुणवत्तापूर्ण नेत्र-सेवाएं ज़रूरतमंद लोगों तक अंतिम छोर तक पहुंचें।
मोबाइल विज़न वैन अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित है, जिसमें रेटिनल इमेजिंग मशीन, नॉन-कॉन्टैक्ट टोनोमीटर और डिजिटल ऑटो-रिफ्रैक्टोमीटर शामिल हैं। इस कार्यक्रम के तहत डायबिटिक रेटिनोपैथी, ग्लूकोमा और रेटिना से संबंधित अन्य रोगों की शुरुआती पहचान पर विशेष जोर दिया जा रहा है, जिससे बिना दर्द के तेज़ और सटीक जांच संभव हो सके।

इस अवसर पर शंकर ज्योति नेत्र संस्थान के निदेशक डॉ. शिबाशिस दास ने कहा मोबाइल विज़न वैन समावेशी नेत्र-सेवा की दिशा में एक सशक्त कदम है। उन्नत जांच सुविधाओं को सीधे समुदाय के द्वार तक ले जाकर हम रोकी जा सकने वाली दृष्टिहीनता की समस्या को जड़ से संबोधित कर रहे हैं और सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण नेत्र-सेवा सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहरा रहे हैं।
कोलकाता के माननीय उप-महापौर श्री अतिन घोष ने कहा यह पहल सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा में एक नया मानदंड स्थापित करती है। मोबाइल विज़न वैन इस बात का उत्कृष्ट उदाहरण है कि तकनीक, साझेदारी और मानवीय संवेदना मिलकर किस तरह समाज के सबसे कमजोर वर्गों के लिए सकारात्मक बदलाव ला सकती हैं।
लाभार्थियों से मिल रही उत्साहजनक प्रतिक्रिया और मजबूत सामुदायिक सहयोग के साथ, शंकर ज्योति नेत्र संस्थान साइट4ऑल के विज़न को आगे बढ़ाते हुए सुलभ, किफायती और समुदाय-केंद्रित नेत्र-सेवाएं प्रदान करने के अपने संकल्प पर निरंतर आगे बढ़ रहा है।
Breakingnews Zone Guddu
Mob :- 9830082220

पंकज सिंघानिया के पावन स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हेल्थ चेकअप अलायंस क्लब कोलकाता एयरपोर्ट जिला 101
President Police Medal for Meritorious Service awarded to 21 BSF Officers and Personnel
DevNet Technologies-এর প্রযোজনায় উদীয়মান কণ্ঠশিল্পী রিশিমা সাহার দুটি নতুন বাংলা গানের প্রকাশ ঘোষণা
Country Club Announces Strategic Alliance, Expansion and Digital Revolution
Bharti Airtel Announces Leadership Changes Gopal Vittal to become Executive Vice Chairman; Shashwat Sharma to succeed him as MD & CEO in January 2026
CREDAI Kolkata Hosts Realty Awards 2025